कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने दिल्ली पुलिस और केंद्रीय सशस्त्र पुलिस (CAPFs) में SI की भर्ती परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया 21 जुलाई से शुरू कर दी है। SSC CPO परीक्षा का आयोजन अक्टूबर में किया जाना है दिल्ली पुलिस में 162 पदों के लिए और CAPFs में 1,714 पदों के लिए SI की भर्ती होगी। SSC CPO Exam 2023 के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 15 अगस्त 2023 है।
आवेदन के दौरान उम्मीदवारों को Rs 100 का आवेदन शुल्क देना होगा, इसके अलावा आयोग पहली बार संशोधन करने और फॉर्म जमा करने के लिए Rs 200 का संशोधन शुल्क लेगा और दूसरी बार संशोधन करने के लिए Rs 500 लेगा। महिला उम्मीदवार और अनुसूचित जाति (SC), अनुसूचित जनजाति (ST) और पूर्व सैनिक (ESM) आवेदन करने वाले उम्मीदवार के लिए आवेदन शुल्क नहीं देना होगा।
SSC CPO Exam 2023 फॉर्म कैसे भरे?
SSC CPO Exam 2023 फॉर्म भरने के निर्देश उम्मीदवारों को एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट पर मिल जायेंगे।
परीक्षा में आवेदन करने के स्टेप्स इस प्रकार है:
स्टेप 1 : आवेदन करने के लिए पहले आपको ssc.nic.in पर जाना होगा।
स्टेप 2 : होमपेज पर जाने के बाद रजिस्ट्रेशन करे या फिर पहले रजिस्ट्रेशन किया हुआ है तो लॉग इन करे।
स्टेप 3 : अभी SSC CPO Exam 2023 लिंक पर क्लिक करे और आवेदन प्रक्रिया शुरू करे।
स्टेप 4 : आवेदन के दौरान JPEG/JPG प्रारूप में स्कैन किए गए रंगीन पासपोर्ट साइज़ फोटो (20 KB से 50 KB) अपलोड करना होगा। फॉर्म में अपलोड की जाने वाली फोटो में टोपी और चश्मे के बिना होनी चाहिए। चेहरे का मुख्य दृश्य स्पष्ट दिखाई देना चाहिए। उम्मीदवारों को ऑनलाइन परीक्षा देने के लिए पसंदीदा परीक्षा केंद्र का चुनाव चाहिए।
स्टेप : आवेदन फॉर्म भरने के बाद फीस जमा करे और एप्लीकेशन फॉर्म डाउनलोड कर ले।
CAPFs में GD (SI) और दिल्ली पुलिस में SI के पद के लिए चयनित उम्मीदवारों को स्तर 6 के वेतनमान के अनुसार Rs.35,400 से Rs.1,12,400 तक वेतन मिलेगा।