अभी कुछ दिन पहले ही भारतीय प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी अमेरिका की यात्रा से लौटे है, इस यात्रा के दौरान भारत और अमेरिका के बीच कई समझौते हुए है जिसके एक समझौता Initiative on Critical and emerging Technology यानि ICET भी है। इसलिए ये भारत एंव इसके युवाओं के लिए एक सम्मान की बात है।
इस एक समझौते से युवाओं के लिए धरती से लेकर स्पेस तक एआई से लेकर सेमीकंडक्टर तक विभिन्न क्षेत्र में नए अवसर पैदा होने वाले है। नरेंद्र मोदी ने अपने भाषण में कहा है कि जो टेक्नोलॉजी पहले भारत की पहुंच से बाहर होती थी, अब हमारे युवाओं को उनका एक्सेस मिलेगा और उनका स्किल डेवेलप होगा।
इस यात्रा के दौरान पीएम ने अमेरिका की प्रसिद्ध कंपनियों के सीईओ के साथ मुलाकात भी की। जिसमें माइक्रोसॉफ्ट और गूगल जैसी कंपनियों ने भारत में बढे निवेश का फैसला लिया है जिसका सीधा फायदा भारतीय युवा और अर्थव्यस्था को होने वाला है।
नरेंद्र मोदी ने कहा है कि “यह एक आहट है कि भविष्य का भारत कैसा होने वाला है।”