दिल्ली के प्राइवेट स्कूलों में कक्षा 2 और 9 के छात्रों के लिए आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग या फ्रीशिप श्रेणी के लिए एडमिशन की प्रक्रिया 22 जून से शुरू हो रही है। ये एडमिशन ईडब्ल्यूएस (EWS) के अंतर्गत हो रहे हैं। शिक्षा निदेशालय ने प्राइवेट स्कूलों में ईडब्ल्यूएस एडमिशन की सटीक तिथि जारी की है। आप आधिकारिक वेबसाइट www.edudel.nic.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भर सकते हैं। आवेदन की आखिरी तारीख 3 जुलाई है और आवेदन के लिए आधार कार्ड अनिवार्य डॉक्यूमेंट है। जो भी माता-पिता अपने बच्चों को EWS श्रेणी के तहत दिल्ली के प्राइवेट स्कूलों में दाखिल कराना चाहते हैं, उन्हें ऑनलाइन आवेदन करना होगा।
EWS Admission 2023: अंतिम तिथि की जानकारी
दिल्ली के प्राइवेट स्कूलों में EWS या फ्रीशिप श्रेणी के छात्रों के एडमिशन के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। इस आवेदन प्रक्रिया की अंतिम तिथि 3 जुलाई है। EWS या फ्रीशिप श्रेणी के लिए फॉर्म 3 जुलाई को शाम 5 बजे तक भरे जाएंगे।
EWS Admission 2023: आवश्यक डॉक्यूमेंट्स
प्राइवेट स्कूलों में सरकारी या डीडीएस के मालिकाने पर बने दाखिला फॉर्म भरते समय आधार कार्ड एक जरूरी डॉक्यूमेंट है। इसके अलावा, आवास प्रमाण-पत्र और राजस्व विभाग द्वारा जारी की गई आय प्रमाण-पत्र भी होना आवश्यक है।
दिल्ली के निवासी है तभी करे, आवेदन
दिल्ली के प्राइवेट स्कूलों में EWS या फ्रीशिप सीटों पर दाखिले के लिए आपको दिल्ली का निवासी होना बहुत जरूरी है। साथ ही आपके अभिभावक की वार्षिक आय कम से कम एक लाख रुपये होनी चाहिए। यदि आप बीपीएल या एएवाई कार्ड धारक हैं, तो आप भी EWS / फ्रीशिप सीटों के लिए आवेदन कर सकते हैं।
कहां करे शिकायत
EWS एडमिशन प्रक्रिया से जुड़ी शिकायतों के लिए अभिभावक या छात्र शिकायत दर्ज करने के लिए 8800355192 और 9818154069 नंबर पर कॉल कर सकते हैं। इन नंबरों का उपयोग एडमिशन से जुड़े किसी भी सवाल के लिए भी किया जा सकता है।